शिमला में 24 को आएंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, राम मंदिर में स्थापित होगा गौ ध्वज
- Admin Admin
- Oct 12, 2024
शिमला, 12 अक्टूबर (हि.स.)। श्री शंकराचार्य स्वागत समिति हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत पारित प्रस्ताव में गौ ध्वज स्थापना का निर्धारण स्थल राम मंदिर शिमला घोषित किया गया है। श्री शंकराचार्य स्वागत समिति के राज्य अध्यक्ष अक्षय भारद्वाज ने बताया कि श्री शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द की अगुवाई में शुरू की गयी गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा 24 अक्तूबर को शिमला पहुंचेगी। उनके स्वागत के साथ गौ ध्वज स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में पूरे भारत में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा 22 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चल रही है। श्री शंकराचार्य स्वामी 24 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक गौ ध्वज की स्थापना करेंगे और गौ महासभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह देहरादून, उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। अक्षय भारद्वाज ने कहा कि श्री शंकराचार्य स्वागत समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा पारित एक अन्य प्रस्ताव में श्री राम मंदिर न्यास, सूद सभा और व्यापार मण्डल शिमला का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया है। इन संस्थाओ द्वारा श्री शंकराचार्य स्वागत समिति के अंतर्गत कार्यक्रमों में सार्वजनिक तौर पर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
अक्षय भारद्वाज ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में शुरू की गयी गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में आमंत्रण एवम निमंत्रण प्रक्रिया जोर शोर से क्रियाशील है। नवरात्रों के अवसर पर हि.प्र.के शक्तीपीठों में सभी प्रबंधन समितियो को सनातन ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु आमंत्रण प्रेषित किए गए हैं। क्रमवार ऊना के चिंतपुर्णी, कांगडा के ज्वाला जी, नगरकोट, श्री बगलामुखी, चामुण्डा माता, बैजनाथ और बिलासपुर के श्रीनैना देवी जी में प्रचार सामग्री लगायी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा