महाराष्ट्र में शीत सत्र से पहले होगा मंत्री समूह का विस्तार, 12 दिसंबर तक होने की संभावना
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
मुंबई, 06 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि नागपुर में 16 दिसंबर से होने वाले विधानमंडल के शीत सत्र से पहले मंत्री समूह का विस्तार हो जाएगा और नए मंत्रियों को शपथ दिला दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के बीच मंत्री पद पर चर्चा की जा रही है, जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गठित भाजपा नीत एनडीए गठबंधन सरकार के मंत्री समूह का विस्तार 12 दिसंबर तक होने की संभावना है। इनमें भाजपा को 21-22 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है, जबकि शिवसेना शिंदे समूह को 11 से 12 मंत्री पद और राकांपा एपी को नौ से 10 मंत्री पद मिल सकते हैं। महाराष्ट्र में एक कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। इसलिए भाजपा और सहयोगी दलों में मंत्री पद और महत्वपूर्ण विभागों को लेकर आपस में चर्चा की जा रही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या पर अंतिम फैसला एक या दो दिन में लिया जाएगा।
महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में होगा, जिसमें नव-निर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे और नए स्पीकर का चुनाव होगा।शनिवार से शुरू होने वाले विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र में प्रोटेम स्पीकर के रूप में आज भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है। कालीदास कोलंबकर नए विधायकों को दो दिन में शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर (सोमवार) को होगा। उसके बाद नई सरकार का विश्वास मत और दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राज्यपाल का संबोधन होगा। महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक राज्य की उप राजधानी नागपुर में होगा। उससे पहले सरकार को इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक है।---------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव