राजगढ़ में अवैध शराब की  600 बोतलें बरामद

नाहन, 13 फरवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सनौरा-नेरी पुल सड़क पर डुंगुनाला में नाका लगाया था।

इस दौरान सनौरा की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी (HP 16-9858) को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 50 पेटियां (600 बोतल) देसी शराब बरामद की गई। चालक के पास शराब की इस खेप के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

आरोपी चालक की पहचान ओमप्रकाश (50 वर्ष) निवासी नेहरटी भगोट तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर