नाहन, 19 जनवरी (हि.स.)।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान में हर वर्ष आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता इस बार 23 फरवरी से शुरू होगी। इस आयोजन की थीम है 'खेल खेलो, नशा छोड़ो, खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा'। टूर्नामेंट का आयोजन डाइनामिक युवा मंडल और सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।
आज नाहन में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डाइनामिक क्लब के अध्यक्ष ओ.पी. ठाकुर ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रखना है। हर वर्ष इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल 6 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास है बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की पहल भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर