
गाजियाबाद, 17 मार्च (हि.स.)।थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक होटल में युवक द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि थाना मुरादनगर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई।। तहरीर के अनुसार नाज होटल मुरादनगर पर एक व्यक्ति रोटियों पर थूक लगाते हुए नजर आ रहा है। इस सूचना पर सुसंगत धाराओं में तत्काल एक अभियोग पंजीकृत किया गया एवं इशरार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली