राहुल ने 5000 मीटर दौड़ में मारी बाजी

हमीरपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 47वीं अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 5000 मीटर दौड़ में हमीरपुर महाविद्यालय के राहुल ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मंडी महाविद्यालय के ही राहुल ने दूसरा और मंडी के रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में ऊना महाविद्यालय की रवीना ने प्रथम, हमीरपुर की राशि ने द्वितीय और ऊना की निधि ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में धर्मशाला के आशुतोष ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि ऊना के सुशांत ने दूसरा और हमीरपुर के आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुषों के 4×100 मीटर रिले दौड़ में धर्मशाला महाविद्यालय की टीम, जिसमें आशुतोष, हिमांशु, मंजीत सिंह और योगेंद्र शामिल थे, ने पहला स्थान प्राप्त किया। गौतम महाविद्यालय हमीरपुर ने दूसरा और नालागढ़ की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में बिलासपुर महाविद्यालय की पल्लवी, दिव्या, अंजली और श्रद्धा की टीम ने पहला, हमीरपुर की टीम ने दूसरा और ऊना की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शॉटपुट में अर्की की गुंजन ठाकुर ने पहला, हमीरपुर की नैंसी ने दूसरा और धर्मशाला की मान देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों के शॉटपुट में नूरपुर के करूनेश ने पहला, कुलदीप ने दूसरा और मनेष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जैवलिन थ्रो में धर्मशाला की मान देवी ने प्रथम, पालमपुर की प्रिया कुमारी ने द्वितीय और जयसिंहपुर की शीतल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर