ट्रक चालक पर लगा प्रोफेसर की हत्या का आरोप

ट्रक चालक पर लगा प्रोफेसर की हत्या करने का आरोपट्रक चालक पर लगा प्रोफेसर की हत्या करने का आरोपट्रक चालक पर लगा प्रोफेसर की हत्या करने का आरोप

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट यातायात पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुए एक दुर्घटना के बाद कॉटन कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या किए जाने का आरोप ट्रक चालक के ऊपर लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जोराबाट इलाके में ट्रक (एनएल-01एएच-2789 ) द्वारा कॉटन कॉलेज के प्रोफेसर ध्रुवज्योति बर्मन की कार (एएस 01एफटी-2170) में ठोकर मारे जाने के बाद ट्रक चालक और ध्रुवज्योति बर्मन के बीच दुर्घटना को लेकर वाद-विवाद हुआ। वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालक ने लोहे के रॉड से प्रहार कर ध्रुवज्योति बर्मन को मौत के घाट उतार दिया।

यह आरोप ध्रुवज्योति बर्मन के परिजनों द्वारा लगाया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जोराबाट यातायात पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

वही दुर्घटना का कारण बने ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना के समय ध्रुवज्योति बर्मन अपनी कर से गुवाहाटी से तेजपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, इस दुर्घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि ध्रुवज्योति की मौत कैसे हुई है। पुलिस इस संबंध में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर