टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिन का विशेष अभियान, 16 कैटेगरी में होगी स्क्रीनिंग

नाहन, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने टीबी (क्षयरोग) उन्मूलन के लिए एक विशेष 100-दिनीय अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस अभियान के तहत 16 कैटेगरी में टीबी रोगियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। अभियान का उद्देश्य जिले में टीबी रोगियों की पहचान और उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि जिला सिरमौर को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। वर्तमान में जिले में लगभग 700 टीबी मरीज हैं, जिनकी संख्या समय-समय पर घटती-बढ़ती रहती है।

सीएमओ सिरमौर, डॉ. अजय पाठक ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न स्थानों और कैटेगरी को कवर किया जाएगा। इनमें जेल, नशा मुक्ति केंद्र, पुलिस लाइंस, हॉस्टल आदि जैसे क्लोज सेटिंग वाले स्थानों के साथ-साथ टीबी मरीजों के घरों के लोग, और शुगर, किडनी व कैंसर जैसे रोगों से पीड़ित लोग शामिल होंगे।

स्क्रीनिंग के बाद जरूरत के अनुसार मरीजों के बलगम के टेस्ट किए जाएंगे। ये टेस्ट माइक्रोस्कोपी से नहीं, बल्कि सीबी-नॉट या टू्र-नॉट तकनीक से किए जाएंगे, ताकि सटीकता सुनिश्चित हो सके।

डॉ. अजय पाठक ने कहा कि अभियान के दौरान जिन मरीजों का डीटीबीसी स्कोरिंग 1 से अधिक आएगा, उन्हें विशेष निगरानी में रखा जाएगा और अस्पताल में भर्ती करने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, विभागीय अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पिछले महीने के कार्यों का लेखा-जोखा भी लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर