सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर के मुरलीगंज में सोमवार शाम एक चाय फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
फैक्ट्री के प्रबंधक ने बताया कि शाम को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आनन-फानन में घटना की सूचना विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की दो इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में फैक्ट्री की चिमनी सहित कई सामान जलकर राख हो गये हैं। आग में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार