यमुनानगर: विकास कार्यों पर खालसा कालेज में इंटर कालेज क्विज का आयोजन
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
यमुनानगर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल ने प्राणीशास्त्र और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से, सशक्त परिवर्तन: बेहतर भविष्य के लिए सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाना विषय पर आधारित एक जिला स्तरीय अंतर-कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न संस्थानों की टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के बारे में शिक्षित करना और जागरूकता पैदा करना था।
गुरुवार को कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने किया। जिन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए सतत विकास के महत्वपूर्ण महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में तीन राउंड थे, जिसमें पहला राउंड बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ एक स्क्रीनिंग सत्र था। डॉ. श्वेता सचदेवा और डॉ. निधि महेंद्रू द्वारा संचालित सेमीफाइनल और फाइनल रैपिड-फायर राउंड में चार टीमें आगे बढ़ीं। स्कोरबोर्ड का प्रबंधन प्रो सीमा, प्रो शिल्पी और प्रो अवंतिका द्वारा किया गया।
गुरु नानक खालसा कॉलेज की टीम मीनू और जागृति, एम.एल.एन कॉलेज की टीम अनुष्का और अनुष्का, जीएनजी कॉलेज की टीम ख़ुशी और शगुन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ. कैथरीन मसीह, डॉ. हेमंत मिश्रा, डॉ. गुरविंदर कौर, डॉ. विजय शर्मा, डॉ अमरजीत सिंह और डॉ. नीलम बहल की उपस्थिति रही। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने विजेता टीमों को बधाई दी और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग