जम्मू-कश्मीर काे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता : जयराम
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना उसकी प्राथमिकता होगी। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीती हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है। यहां सरकार बनने के बाद केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हमारी पूरी प्राथमिकता होगी। जयराम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर राहुल गांधी की यात्रा का असर रहा है।
जम्मू-कश्मीर में उम्मीद से कम सीटें जीतने पर पवन खेड़ा ने कहा कि अभी सीटाें पर हार और जीत का आकलन करना जल्दबाजी हाेगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह