पुणे में भाजपा विधायक के मामा की अपहरण के बाद हत्या से तनाव

मुंबई, 09 दिसंबर (हि.स.)। पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक योगेश टिलेकर के मामा सतीश वाघ की अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने से तनाव हो गया है। उरली पुलिस स्टेशन की टीम ने सोमवार शाम को सतीश वाघ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन छानबीन पुणे पुलिस आयुक्तालय सरगर्मी से कर रहा है, लेकिन इस अपहरण और हत्या मामले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। दिनदहाड़े अपहरण और हत्या मामले से पुणे में तनाव व्याप्त है।

पुलिस के अनुसार विधानपरिषद सदस्य और भाजपा नेता योगेश टिलेकर के मामा सतीश वाघ सोमवार को सुबह पुणे के शेवालवाड़ी इलाके में गए थे। वहीं से चार लोगों ने सतीश वाघ का अपहरण कर लिया था। इस मामले की शिकायत पुणे के हड़पसर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी और पुलिस आज दिन भर सतीश वाघ की तलाश कर रही थी। लेकिन आज शाम को सतीश वाघ का शव उरली इलाके में पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर