निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया को ईओडब्‍ल्‍यू ने किया गिरफ्तार 

रायपुर, 8 नवंबर (हि.स.)।कोल घोटाला मामले में पिछले 21 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही निलंबित सौम्या चौरसिया को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।कुछ महीने पहले ईओडब्‍ल्‍यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में नई एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद आज शुक्रवार को सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। सौम्या चौरसिया को आज विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की विशेष न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उन्हें 10 दिन की रिमांड पर ईओडब्‍ल्‍यू को सौंप दिया गया है।

ज्ञात हो की बीते जुलाई माह में एसीबी ने सौम्या चौरसिया और उनके परिजनों के नाम से जुड़ी 50 से अधिक अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया था। एसीबी के मुताबिक, यह संपत्तियां सौम्या की घोषित आय से कहीं अधिक हैं। इस मामले में सौम्या की चार से अधिक जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज की जा चुकी हैं।जांच एजेंसियों के अनुसार, सौम्या और उनके परिवार के पास कथित तौर पर अकूत संपत्ति है, जो उनकी आय से मेल नहीं खाती।

सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच में यह बात सामने आई थी कि सौम्या ने अपनी पद का दुरुपयोग करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की थी। गिरफ्तारी के बाद से ही वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।ईओडब्‍ल्‍यू और ईडी की जांच में अब तक उनकी कई संपत्तियों, बैंक खातों और अघोषित संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर