हल्द्वानी में अब बगैर सत्यापन के नहीं चलेंगे ऑटो, चालकाें पर पुलिस की नजर

हल्द्वानी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। अब हल्द्वानी में बगैर सत्यापन के ऑटो नहीं चलेंगे। बगैर सत्यापन के ऑटो दिखने पर काेई भी इसकी शिकायत कर सकता है। पिछले दिनों ऑटो में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी और अन्य आपराधिक वारदातों के बाद अब प्रशासन की निद्रा टूट चुकी है। अब प्रशासन ने हल्द्वानी में ऑटो चालकों के सत्यापन शुरू कर दिए है। ऑटो के ऊपर सत्यापन नंबर लगाया जा रहा है।

दरअसल, लगातार ऑटो चालकों के सत्यापन की मांग उठाई जा रही थी। अब प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को वर्दी और आईडी कार्ड के साथ ऑटो की फिटनेस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें वाहन चलाने की परमिशन दी जा रही है। एआरटीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने मंगलवार काे सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और तेजी से सत्यापन करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर