जंगली भैंस के हमले में महिला की मौत

कामरूप (असम), 03 जनवरी (हि.स.)।. कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी इलाके में जंगली भैंस द्वारा किए गए हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने शुक्रवार को बताया कि जंगली भैंस के हमले में चांगसारी इलाके में किराए के मकान में रहने वाली लखेश्वरी मुरारी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत महिला कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर की रहने वाली थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर