राजगढ़ में शिमला जिला का एक व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार

नाहन, 24 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ में शिमला जिला के एक व्यक्ति को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू)/डब्ल्यूपीएस डिटेक्शन सेल ने रविवार तड़के गुप्त सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस इकाई काे सूचना मिली थी कि राजगढ़ इलाके में एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर पहुंच रहा है। इस सूचना पर पुलिस दल ने पबियाना के समीप रतौली में आज तड़के नाकाबंदी की। जांच के दौरान संदीप निवासी कथौड़ी, डाकघर देहा, तहसील ठियोग, जिला शिमला की कार नंबर एचपी 09 सी 7706 के डैश बोर्ड से 1.010 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

राजगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने चरस तस्कर की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर