यमुनानगर: दो दिसंबर तक निगम मनायेगा स्वनिधि भी-स्वाभिमान पखवाड़ा: आयुष सिन्हा 

यमुनानगर, 18 नवंबर (हि.स.)। ट्विनसिटी के स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी व फड़ी विक्रेताओं) को केंद्र सरकार की आठ योजनाओं का लाभ मिलेगा। इनमें पीएम जन-धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके लिए सोमवार से स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़ा शुरू किया गया। यह पखवाड़ा कन्हैया साहिब चौक के नजदीक बने नगर निगम कार्यालय में दो दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें लाइसेंस धारक स्ट्रीट वेंडर्स आकर सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान लंबित मामलों के निपटान के साथ फुटपाथ दुकानदारों को ऋण मुहैया कराया जाएगा।

इसको लेकर सोमवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इसके बाद जिला नगर आयुक्त एवं निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने शहरी परियोजना अधिकारी कार्यालय के अधिकारी गोपाल बक्शी व अन्य से स्वनिधि योजना से संबंधित अधिकारियों की बैठक करके पखवाड़े को लेकर चर्चा की।

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पखवाड़ा में पहले से स्वीकृत ऋण का शीघ्र वितरण करना, सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग और योजना अनुमोदन में लंबित मामलों का समाधान करना है। इससे पीएम-स्वनिधि योजना की प्रगति को ओर तेजी मिलेगी।

उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह इस अवधि में अपने लंबित मामलों को निपटाएं और ज्यादा से ज्यादा फुटपाथ विक्रेता को ऋण मुहैया करवाएं। निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्ट्रीट वेंडर्स की प्रोफाइल तैयार करें। जिस स्ट्रीट वेंडर्स को जिस योजना का लाभ चाहिए, उसी अनुसार उनकी प्रोफाइल तैयार कर आवेदन कराए। ताकि उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि प्रगति दिखाई दे। पखवाड़ा में अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को बुलाकर ऋण मुहैया करवाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर