अंबाला में कॉलेज गर्ल लापता:रात 12 बजे अचानक घर से गायब; पिता की हो चुकी है मौत, मां ने जताई अनहोनी की आशंका
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

अंबाला में एक कॉलेज छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। वह घर से अचानक बिना कुछ बताए निकल गई, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने हर जगह युवती की खोज की, लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा। अभी हम हमला पुलिस को सौंप दिया गया है पुलिस जांच कर रही है। अंबाला के नन्यौला चौकी निवासी बीवन देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी 18 वर्षीय रेजिना अंबाला के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। वह रात करीब 12 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए चली गई। सुबह जब उनकी आंख खुली तो बेटी घर पर नहीं थी इसके बाद उन्होंने आसपास बच्ची की खोज शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और तलाश में जुट गई। पिता की हो चुकी है मौत बीवन देवी ने बताया कि उनके पति की काफी समय पहले ही मृत्यु हो गई है। वहीं उनके पास तीन लड़कियां हैं जिनमें से रेजिना सबसे छोटी है। अन्य दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है। रजिना और उसकी मां अपने घर में अकेले रहते हैं। रेजिना के लापता होने से परिवार सख्ते में आ गया है। बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका छात्र की मां बीवन देवी मैं बताया कि उनकी बेटी बहुत सीधी है। उसके साथ कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इस बात की चिंता ने सता रही है। वह आज से पहले कभी भी बिना घर से कुछ भी बताए नहीं निकली। इसलिए उन्हें संदेह है कि किसी ने उनकी बेटी को कहीं अगवा कर लिया हो। पुलिस हर एंगल में कर जांच पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के अनुसार पुलिस मामले में हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की कंप्यूटर कोचिंग भी करती थी। इसलिए प्रत्येक बिंदू पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।