रोहतक में एसडीएम से मिले ग्रामीण:बोले- पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे, ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

रोहतक जिले में गांव चमारिया के अंदर अवैध कब्जों को हटाने की मांग लेकर ग्रामीण लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए अवैध कब्जे जल्द हटाने का आश्वासन दिया। गांव चमारिया के सरपंच प्रतिनिधि स्वराज हुड्डा ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो जमीन के बारे में पता चला। अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाने के लिए कब्जाधारियों को कई बार कहा गया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी। अब प्रशासन को ज्ञापन देकर कब्जे हटाने की मांग की है। गलियों में नहीं छोड़ रखा रास्ता ग्रामीणों ने सीटीएम अंकित कुमार से कहा कि गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। गली से निकलने का रास्ता भी नहीं छोड़ रखा है। गांव की करीब 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे है, जिन पर गरीबों को प्लॉट दिए जाने थे। अवैध कब्जों को हटवाने के बाद वहां गरीबों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। सीएससी सेंटर में फॉर्म भरने के लिए जा रहे अधिक रुपए ग्रामीणों ने सीटीएम से कहा कि गांव में एक सीएससी सेंटर है, जहां से फॉर्म भरवाते है तो वह अधिक पैसे लेता है। फॉर्म भरवाने के लिए ग्रामीणों की मजबूरी है सीएससी सेंटर पर जाना, लेकिन सेंटर संचालक उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहा हैं। ग्रामीणों ने सीएससी सेंटर संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, एक सप्ताह में देंगे प्लॉट सरपंच प्रतिनिधि स्वराज हुड्डा ने कहा कि अवैध कब्जों को लेकर डीडीपीओ राजपाल चहल, सीटीएम अंकित कुमार, एसडीएम से भी मिले हैं। अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने एक सप्ताह का समय दिया है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिया है। जैसे ही अवैध कब्जे हटाए जाएंगे, वहां गरीबों को प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे।