फारबिसगंज में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, भीषण गर्मी में बेहोश हुए बुजुर्ग के लिए लगायी दौड़

Human face of police seen in Forbesganj, they ran for the elderly who fainted in the scorching heat

फारबिसगंज/अररिया, 27 अप्रैल(हि.स.)। देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में तो पारा 40 -42 डिग्री तक पहुंच गया है, ऐसे में लोग इस तपती गर्मी से बेहाल है। वही, फारबिसगंज में हुए पीएम मोदी की रैली को देखने आए एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े तो वही मौजूद एक पुलिसकर्मी मसीहा बनकर आएं। उस पुलिस वाले ने दौड़कर उसे पकड़ा और छाव में बैठाया और उनके लिए दौड़कर पानी लाया और उन्हें पिलाया। जिसे देखकर लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस कुमार/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर