कोरबा:आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जयसिंह अग्रवाल

Jaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparationsJaisingh Agrawal arrived to review the preparations

कोरबा,27 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की आमसभा 28 अप्रैल को अपराह्न 3.00 बजे रजगामार के खेल मैदान में आयोजित की गई है । इस आम सभा में बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण अंचल के नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इसी तारतम्य में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सभास्थल पर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।

कोरबा अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मैदान में विशाल जनसमूह के बैठने व मंचीय व्यवस्थाओं के संबंध में श्री अग्रवाल ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्री अग्रवाल ने आम नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निर्देश देते हुए कहा कि बैठक व्यवस्था ऐसी बनाई जाए जिससे सूर्य की तपिश से सीधे तौर पर मंच और दर्शक दीर्घा को बचाया जा सके। स्कूल मैदान परिसर में ही श्री पायलट का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड भी तैयार कर लिया गया है। मैदान की सफाई सहित बैठक व्यवस्था का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

सभास्थल का जायजा लेने पहुंचने पर रजगामार अंचल के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जयसिंह अग्रवाल व सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में सिलसिलेवार जानकारी साझा किया।

इस अवसर पर विजय धुर्वे, दुर्गा टण्डन, सुखसागर महंत, मनोज मिंज, लल्ला महंत, हृदय शंकर यादव, शंकर राठिया, हरिसिंह राठिया, सुनील गुप्ता, इरफान कुरैशी,धर्मराज अग्रवाल, जयकिशन पटेल, अरुण सोनी, राकेश राठौर, दीपेश साहू, आवेश कुरैशी, सौरभ रवानी, साबिर मोहम्मद, सुलेमान, चन्द्रभान राठिया, महमूद व उस्मान कुरैशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर