मोहम्मद सलीम को ममता ने कहा परिंदा, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को ममता बनर्जी की सभा जंगीपुर के तृणमूल उम्मीदवार खलीलुर्रहमान रहमान के समर्थन में थी। वहां से तृणमूल सुप्रीमो ने पड़ोसी लोकसभा क्षेत्र मुर्शिदाबाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया। उन्होंने कहा कि बाज़ उड़कर मुर्शिदाबाद के आया है। वे हमारे वोट काटकर अल्पसंख्यकों को बांटना चाहते हैं। मैंने जाकिर (विधायक जाकिर हुसैन) को भी बताया है।

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम मुर्शिदाबाद सीट पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक हलकों में कई लोगों का मानना है कि ममता ने सलीम को ''बाज़'' कहा है क्योंकि ये कहने से पहले ममता ने जंगीपुर की सभा में सलीम का नाम लेकर हमला बोला था।

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट को बांटने के लिए सलीम आए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक सतर्क रहने और मिलजुल कर काम करने की हिदायत दी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर