प्रतापगढ़ में सई नदी में नहाने गए सगे भाई सहित तीन युवकों की मौत

प्रतापगढ़, 05 जून (हि.स.)। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर मामा के घर आए दो सगे भाई और एक मौसेरे भाई समेत तीन युवक सई नदी में नहाने गये थे। इनकी पानी में डूबकर मौत हो गई है।

लालगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज अजगरा तेलियाही गांव निवासी आदर्श दुबे (14) और आदित्य दुबे (12) दोनों सगे भाई हैं। वह अपने ननिहाल रानीगंज क्षेत्र के मऊ गांव में आए थे। बुधवार को दोनों भाई अपने मौसेरे भाई शिवम पांडेय (16) के साथ मऊ जामताली गांव में सई नदी में स्नान करने के लिए गए थे। नहाते समय तीनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देख साथ में स्नान कर रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीण जब तक तीनों को बाहर निकालते, उनकी सांसें थम गई थीं। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर