97.8 प्रतिशत अंक के साथ यूसुफ सिद्दीकी ने हरिद्वार का नाम किया रोशन

हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट मंगलवार को जारी किए गए। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। हरिद्वार जनपद में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 10वीं के छात्र युसूफ सद्दीकी ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर जनपद हरिद्वार में पहला और उत्तराखंड में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पांच बच्चों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है। इसको लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंधक और छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हरिद्वार के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों और अध्यापकों की मेहनत से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर