ज़मीनी विवाद में पत्थरों से हमला कर हत्या

 जम्मू। स्टेट समाचार

ग्रेटर कैलाश इलाके में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। उस पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे ईलाज के लिए जीएमसी में ले जाया गया था लेकिन अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी देर रात को मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी देर रात को थाने में पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली गई। इस हत्या की घटना से इलाके में काफी दहशत हो गई है। पुलिस का कहना है कि वह अपने स्तर पर जांच कर रही है। वहीं, देर रात को जीएमसी में मृतक के परिजनों की तरफ से जीएमसी में हल्ला किया गया। परिजनों का कहना है कि हम तीन लोगों पर दर्जनों लोगों ने हमला किया था। वहीं, दूसरी तरफ जीएमसी में पहुंचे आला अधिकारियों का कहना था कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस कोर्ट के आदेश पालन करवाने के लिए मौके पर गई थी। जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में लड़ाई हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी चले जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।  बताया जा रहा है कि उसके सर पर ईंट से किए गए हमले में उसके सर पर कई चोटें लगी थी जिसकी वजह से इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह तथा रेवा शर्मा में जमीन के एक टुकड़े को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जिसमें कोर्ट से कुछ आदेश भी लाए गए हैं। मंगलवार को एक पक्ष जमीन में आ गया। इस बात की जानकारी जब दूसरे पक्ष को लगी तो वह भी जमीन में पहुंच गए। दोनों में बहस शुरू हो गई। उसके बाद एक दूसरों पर पत्थरों से हमला किया गया जिसमें एक घायल हो गया। उसकी पहचान अवतार सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी कालूचक के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट की तरफ से इस मामले को लेकर आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। एक पक्ष की तरफ से दीवार लगा दी गई थी। दूसरा पक्ष कोर्ट का आदेश लेकर जमीन में आ गया। इसी बात को लेकर बहस हो गई और मामला खराब हो गया और दोनों पक्षों में हुई तूं-तूं मैं-मैं हाथापाई और उसके बाद ईंट-पत्थरों पर आ गई। दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला किया गया जिसमें एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी है। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।  

   

सम्बंधित खबर