पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिला के टॉप-10 अपराधी हारुण गिरफ्तार

पुलिस व STF की संयुक्त कार्रवाई में जिला के टॉप-10 अपराधी हारुण गिरफ्तार

किशनगंज,02मई (हि.स.)। पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 बदमाश में से एक हारून उर्फ हारून रशीद को गिरफ्तार किया गया है।

बदमाश हारून को पूर्णिया जिले के नंदनिया से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार को एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बहादुरगंज थाना कांड 51/21 के आरोपी हारून रशीद कुजरी, पलासी अररिया निवासी के विरूद्ध आरोप पत्र संख्या 348/23 समर्पित किया गया था। उक्त कांड में फरार चल रहे आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापामारी में नंदनियों थाना रौटा पुर्णिया से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर