बलिया में एक घंटे देर से शुरू हुई मतगणना

बलिया, 04 जून (हि. स.)। बलिया के नवीन मंडी स्थल पर लोकसभा चुनाव की मतगणना एक घण्टे देरी से शुरू हुई। इसे लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में उहापोह की स्थिति रही।

2524441 मतदाताओं में से 1276620 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बटन दबाया है। सबसे पहले बैलेट पेपर की मतगणना शुरू हुई। प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव की मतगणना करीब एक घण्टे की देरी से शुरू हुई। कुल 4624 पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। मतगणना में देरी से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में ऊहापोह है। मीडियाकर्मियों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर