नॉमिनेशन में 100 मीटर की दूरी से पैदल चलकर नामांकन स्थल पहुंचेंगे उम्मीदवार

गोपालगंज, 03 मई (हि.स.)। चार मई यानि शनिवार को गोपालगंज में एनडीए और महागठबंधन के साथ अन्य उम्मीदवार अपना नामांकन दाखल करेंगे। इस दौरान उम्मीदवार के साथ आने वाले समर्थकों व वाहनों के काफिले पर भी प्रशासन नजर रखेगी। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्याशी तीन वाहनों के साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगे। लेकिन 100 मीटर की दूरी पैदल तय कर नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे।

उड़नदस्ता टीम में शामिल अधिकारियों को भी डीएम ने दायित्व सौंपा है। उड़नदस्ता दल अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना तंत्र मजबूत करेंगे। किसी पार्टी विशेष द्वारा डराने-धमकाने, राशि वितरण करने, शराब व हथियार एकत्र करने की सूचना मिलते ही छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। उड़नदस्ता दल के द्वारा किसी प्रकार की उदासीनता को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत डीएम द्वारा दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष सेल बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर