ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

नगांव (असम), 05 मई (हि.स.)। नगांव के डिमरूगुड़ी में ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि शिलघाट-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन से मृतक के गिरने की आशंका है। करीब 50 साल के व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। मृतक की पहचन नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद होकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल में भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर