छात्रों के बीच पाठ्य और नोटबुक वितरित की

जम्मू, 5 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर बटवाल सभा के सदस्यों ने रविवार को आर.एस.पुरा के चोहाला गांव का दौरा किया और गरीब छात्रों के बीच पाठ्य और नोट किताबें वितरित कीं। सदस्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की कि बेहद गरीबी में होने के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी है।

इस अवसर पर जेकेबीएस के महासचिव आर.एल.कैथ ने छात्रों से कहा, शिक्षा के बिना कोई भी अच्छा जीवन संभव नहीं है। यह मनुष्य की बुद्धि को पोषित करता है, उसके कौशल को विकसित करता है और उसे मेहनती बनने में सक्षम बनाता है। यह उसकी प्रगति सुनिश्चित करता है और व्यक्ति की अविकसित क्षमताओं, दृष्टिकोण, रुचि, आग्रह और जरूरतों को वांछनीय चैनलों में परिवर्तित करता है।

सदस्यों ने छात्रों से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और साथ ही यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वे स्वस्थ रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर