गोलकगंज में 89 बोतल विदेशी शराब जब्त

धुबड़ी (असम), 6 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे एवं राज्य के अतिम चरण के मतदान के पूर्व धुबड़ी गोलकगंज प्रशासन ने ड्राई डे के दिन नशीले पदार्थों को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।

दरअसल, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और असम उत्पाद शुल्क नियम 2016 (संशोधन) की धारा 1951 और 135 (सी) के तहत धुबरी जिले में तीसरे चरण के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मद्देनजर असम के राज्यपाल ने शराब रखने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी कुछ असामाजिक तत्व अंग्रेजी शराब का व्यापार करने की जानकारी मिली थी। ड्राई डे के चलते सोमवार को एक सूचना के आधार पर गोलकगंज थाना से सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार नाथ के नेतृत्व में पुलिस ने गोलकगंज टेपटेपी बाजार में छापा मारकर 89 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया। हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धुबड़ी जिले में 7 मई को लोकसभा के लिए मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर