असम की 14 में से भाजपा ने 9 सीटों पर दर्ज की जीत

गुवाहाटी, 04 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में भाजपा ने लोक सभा चुनाव में एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। राज्य की 14 लोक सभा सीटों में से अकेले भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं पिछली बार की तरह कांग्रेस के खाते में तीन सीटें ही आई हैं। हालांकि, भाजपा की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल और अगप ने भी एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की है।

भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम के अनुसार लखीमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदान बरुवा कुल 663122 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। प्रदान बरुवा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। प्रदान बरुवा ने कांग्रेस उम्मीदवार उदय शंकर हजारिका को 201257 के अंतर से पराजित किया है। उदय शंकर हजारिका को कुल 461865 मिले हैं।

इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार धीरेन कछारी को 19631 मत, टीएमसी के उम्मीदवार घाना कांता सुतिया को 14197 मत, निर्दलीय बिक्रम रामसियारी को 10293 मत, निर्दलीय गोबिन बिस्वकर्मा को 7526 मत, निर्दलीय देबा नाथ पैंत को 6163 मत, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार पल्लब पेगु को 6137 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार बीरेन बैलुंग को 5359 मत मिले हैं। वहीं नोटा पर कुल 16921 मत पड़े हैं।

काजीरंगा सीट से भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद तासा ने 897043 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। तास ने कांग्रेस की उम्मीदवार रोजलिना तिर्की को 248947 मतों के अंतर से पराजित किया है। तिर्की को कुल 648096 मिले हैं। निर्दलीय दिलवरा बेगम चौधरी को 11743 मत, निर्दलीय बिनोद गोगोई को 10679 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के अनीमा डेका गुप्ता को 8673 मत, निर्दलीय त्रिदिव ज्योति भुइयां को 8128 मत, निर्दलीय अब्दुल हक को 6441 मत, निर्दलीय ज्योतिस्का रंजन गोस्वामी को 4538 मत, भारतीय गण परिषद के सैलेन सीएच मालाकार को 3720 मत, असम जन मोर्चा के सलीम अहमद को 3266 मत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के सालेह अहमद मजूमदार को 3179 मत मिले हैं। वहीं नोटा पर 24431 मत पड़े हैं।

गुवाहाटी से भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी ने 894887 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। मेधी ने कांग्रेस की मीरा बोरठाकुर गोस्वामी को 251090 मतों के अंतर से पराजित किया है। मीरा बोरठाकुर गोस्वामी को कुल 643797 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के दीपक केआर बोरो 8548 मत, निर्दलीय कर्नल गोकुल चंद्र सिंहा को 7678 मत, एकम सनातन भारत दल के अमिताभ सरमा को 7527 मत, निर्दलीय काजी नेकीब अहमद को 6761 मत, भारतीय गण परिषद के समद चौधरी को 5095 मत, बहुजन महा पार्टी के शेजोन ग्यारी को 4847 मत मिले हैं। वहीं नोटा पर कुल 20249 मत पड़े।

सोनितपुर से भाजपा उम्मीदवार रंजीत दत्ता ने कुल 775788 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। रंजीत दत्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलाल गंजू को 361408 मतों के अंतर से पराजित किया है। प्रेमलाल गंजू को कुल 414380 मत मिले हैं।

आम आदमी पार्टी के ऋषिराज कौंडिन्य को 33048 मत, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट राजू देउरी को 19892 मत, निर्दलीय प्रदीप भंडारी को 8205 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कामेश्वर स्वर्गीयारी को 7382 मत, गण सुरक्षा पार्टी के रिंकू रॉय को 6823 मत, बहुजन महा पार्टी के आलम अली को 4202 मत मिले हैं। वहॉं, नोटा पर कुल 18748 मत पड़े।

डिफू से भाजपा उम्मीदवार अमरसिंह तिसो ने कुल 334620 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। तिसू ने निर्दलीय उम्मीदवार जे. आई. कठार को 147603 मतों के अंतर से पराजित किया है। जे. आई. कठार को कुल 187017 मिले हैं। कांग्रेस के जॉय राम इंग्लेंग को 124019 मत, गण सुरक्षा पार्टी के जॉन बर्नार्ड संगमा को 11279 मत, स्वायत्त राज्य मांग समिति के जॉटसन बे को 9633 मत मिले हैं। वहीं, नोटा पर कुल 16259 पड़े हैं।

डिब्रूगढ़ से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कुल 693762 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। सोनोवाल ने असम जातीय परिषद के उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई को 279321 मतों के अंतर से पराजित किया है। लुरिनज्योति गोगोई को कुल 414441 मत मिले हैं। जबकि, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज धनोवार को कुल 137864 मिले हैं। वहीं, नोटा पर 2255 मत पड़े हैं।

सिलचर से भाजपा उम्मीदवार एवं असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लबैद्य ने 652405 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। शुक्लबैद्य ने कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांता सरकार को 264311 मतों के अंतर से पराजित किया है। सूर्यकांता सरकार को कुल 388094 मत मिले हैं।

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के राधेश्याम बिस्वास को 20493 मत, निर्दलीय राजू दास को 4597 मत, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रभाष चंद्र सरकार को 4534 मत, निर्दलीय अनंत मोहन रॉय को 3143 मत, बहुजन महा पार्टी के राजीब दास को 1867 मत, बंगाली नवनिर्माण सेना के बरिन्द्र कुमार दास 1593 मत मिले हैं। नोटा पर कुल

12700 मत पड़े हैं।

दरंग-उदालगुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप सैकिया ने 868387 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। दिलीप ने कांग्रेस उम्मीदवार माधब राजबंशी को 329012 के अंतर से पराजित किया है। माधब को कुल 539375 मत मिले हैं। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दुर्गा दास बोडो को 310574 मत मिले हैं। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी। नोटा पर कुल 23204 मत पड़े।

करीमगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार कृपानाथ मल्लाह ने कुल 545093 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी को 18360 मतों के अंतर से पराजित किया है। हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी को कुल 526733 मत मिले हैं। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साहाबुल इस्लाम चौधरी को 29205 मत मिले। इस सीट से काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। नोटा पर कुल 2940 मत पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/आकाश

   

सम्बंधित खबर