पत्रकार पर हमला: जिलाधिकारी के विरुद्ध धरना पर बैठे पत्रकार

- नगांव डीसी को हटाने की मांग

गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। नगांव के जिलाधिकारी द्वारा एक पत्रकार पर किए गए कथित हमले के विरुद्ध डीसी को हटाने की मांग करते हुए पत्रकार गुवाहाटी प्रेस क्लब में आज धरना पर बैठे। प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और दीपांकर मेधी नामक पत्रकार पर कथित शारीरिक हमला करने के कारण नगांव के जिलाधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की।

आरोपों के अनुसार यह घटना तब हुई, जब मेधी एक महिला को नहीं मिले पेंशन के बारे में जिलाधिकारी से सवाल करने के लिए डीसी के कार्यालय गए थे। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि डीसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की।

इस घटना से क्रोधित होकर पत्रकारों ने न्याय और जवाबदेही ठहराने की मांग करते हुए गुवाहाटी, मोरीगांव और नगांव में विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने हमले की गहन जांच और नगांव जिलाधिकारी के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर