कोरबा लोकसभा के इस गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने दिया नारा, मचा हड़कंप

In this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raisedIn this village of Korba Lok Sabha, the villagers raised

कोरबा, 07 मई (हि . स.)। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैल गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा ग्रामीणों ने दिया । सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया ।

कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैला गांव की घटना। चुनाव से पहले जिला प्रशासन को चेतावनी दी जा चुकी थी I मतदान केंद्र ग्रामीण मतदान करने नही जा रहे I जिला प्रशासन के जानकारी में आते ही हड़कप मचा । मौके के लिए प्रशासन दल एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर, एसडीएम रोहिय सिंह एवं अन्य प्रशानिक दल एवं पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों समझाइस दे रहे है ।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर