शेयर बाजार में गिरावट, मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

- निवेशकों को 1 दिन में लगी 4.95 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन मुनाफावसूली का दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। फार्मास्युटिकल, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, पावर और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाल हावी रहे, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 5 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 398.44 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 403.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,932 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,094 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,730 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 108 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,246 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 482 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,764 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 77.76 अंक की बढ़त के साथ 73,973.30 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से उछल कर 74,026.80 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दिन के पहले सत्र में ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 750 अंक से भी अधिक टूट कर 636.28 अंक की कमजोरी के साथ 73,259.26 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 383.69 अंक की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.05 अंक की तेजी के साथ 22,489.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 56.35 अंक की मजबूती के साथ 22,499.05 अंक तक पहुंचा। इसके बाद मंदड़ियों का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 260 अंक से अधिक लुढ़क कर 210.65 अंक की कमजोरी के साथ 22,232.05 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 70 अंक की रिकवरी करके 140.20 अंक की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान युनिलीवर 5.46 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.39 प्रतिशत, ब्रिटानिया 2.22 प्रतिशत, नेस्ले 2.09 प्रतिशत और टीसीएस 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज ऑटो 4.14 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.78 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.03 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

   

सम्बंधित खबर