जगदलपुर : सीबीएसई छात्रों को नवमीं कक्षा में प्रवेश दिलवाने कलेक्टर के नाम ज्ञापन

जगदलपुर, 07 मई(हि.स.)। बस्तर हाई स्कूल में सीबीएसई पेटर्न से इंग्लिश मीडियम के आठवीं कक्षा संचालित की जा रही है। इस सीबीएसई कक्षा का संचालन करीब आठ साल पहले से किया जा रहा है। इसका उन्नयन नहीं होने की वजह से सीबीएसई छात्रों को आठवीं उतीर्ण होने के बाद नवमीं कक्षा में प्रवेश लेने इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसी तारतम्य में पालकों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उनका कहना है कि वर्तमान में इस स्कूल से 37 विद्यार्थियों ने आठवीं की कक्षा उतीर्ण की है। इन छात्रों के हित में इसी स्कूल में सीबीएसई की नवमीं की कक्षा आरंभ करवाने के लिए पहल करें। यदि सीबीएसई नवमीं कक्षा नहीं खोली जा सकती है तो पीएमश्री स्कूल में हायर सेकेंडरी की कक्षाएं शुरु करवाने पहल की जाए। इसके अलावा एक अन्य विकल्प विवेकानंद स्कूल में प्रवेश का है। विवेकानंद स्कूल में नया बिल्डिंग बन गया है। यदि यहां पर शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी तो इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर