सोलापुर जिले के सांगोला में ईवीएम जलाने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई, 07 मई (हि.स.)। सोलापुर जिले के सांगोला में स्थित बागलवाड़ी मतदान केंद्र पर ईवीएम में आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुनाव अधिकारी ने तत्काल जली हुई ईवीएम को हटाकर नई ईवीएम लगाई, जिससे मतदान की प्रक्रिया में कोई फर्क नहीं पड़ा।

सोलापुर जिले के बागलवाड़ी मतदान केंद्र पर मंगलवार को दोपहर में जब दादा साहब तालेकर नामक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया था। उसके हाथ में एक छोटी बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था। मतदान केंद्र में पहुंचने के बाद तालेकर ने ईवीएम मशीन को आग लगा दी। इसके बाद ईवीएम में लगी आग को किसी तरह बुझाया गया और इस मतदान केंद्र पर नई मशीन लाकर फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई।

मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दादा साहब तालेकर को गिरफ्तार कर लिया है। ईवीएम जलाने वाला शख्स मराठा समाज का है। स्थानीय पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर