3 शातिर चोर पकड़े गए

मुंबई,20 मार्च (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी प्रकरण के मामले में 3 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर 3 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 6 अपराध का खुलासा किया है। यह कार्रवाई अपराध जांच शाखा के एपीआई सचिन सानप की टीम ने की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि,शिकायतकर्ता अन्वर खुज्जादीन कुरुश की नाइकपाड़ा, वसई पूर्व परिसर में सलामत चिकन सेंटर नामक एक दुकान है।उक्त दुकान के बाहर शिकायतकर्ता की होंडा कंपनी की डीओ मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 48-सीजी- 4943 खड़ी थी,9 मार्च 2024 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था।इस संबंध में शिकायतकर्ता ने उपरोक्त पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ कलम 379 के तहत केस दर्ज करवाया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि,वसई-विरार क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए,पुलिस उपायुक्त,परिमंडल -2 ने वाहन चोरी के अपराधों का पर्दाफाश करने का आदेश दिया है। एसीपी उमेश माने पाटिल और वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवारे के मार्गदर्शन और निर्देशों के अनुसार, एपीआई सचिन सनप और अपराध का पता लगाने वाली टीम ने शहर की निगरानी की। वसई पूर्ववर्ती द्वारा वसई पूर्व परिक्षेत्र से सातीवली में अभियुक्त रोहित राजेंश सिंह,अनिल कपूर सिंह और मोहन हरजीत सिंह को हिरासत में लिया।अभियुक्तों की गहनता से तलाश की गई तो पता चला कि वसई, विरार और नालासोपारा इलाके से 5 मोटरसाइकिल और 1 ऑटो रिक्शा चोरी की थी।कुल, 3,60,000 रुपये के वाहन जब्त किये गये और 6 अपराध की गुत्थी सुलझ गयी है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर