आई.आई.टी. में प्रौद्योगिकी दिवस समारोह बुधवार को

जोधपुर, 7 मई (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर में प्रौद्योगिकी दिवस समारोह बुधवार 8 मई को शाम 4:30 से 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

निदेशक प्रोफेसर अविनाश अग्रवाल ने बताया कि प्रौद्योगिकी दिवस समारोह का उद्देश्य हमारी दुनिया को आकार देने और विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति को आगे बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका को उजागर करना है। यह हमारे लिए एक समुदाय के रूप में एक साथ आने और हमारे समाज पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव को प्रतिबिंबित करता है। यह कार्यक्रम तकनीकी प्रगति और नवाचार का जश्न मनाने वाला आकर्षक और ज्ञानवर्धक अवसर है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर