(अपडेट) खाली पेट दवा खिलाने से बच्चों को हुई थी समस्या, सीएमओ ने बैठाई जांच

-आयरन फोलिक एसिड की खुराक पीने से 19-20 बच्चों को बिगड़ी तबीयत

-अब सभी बच्चे स्वस्थ, प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिए गए घर

देहरादून, 07 मई (हि.स.)। देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित होप प्रोजेक्ट स्कूल में मंगलवार को 130 स्कूली बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक पिलाई गई। दवा पीते ही 19-20 बच्चों को चक्कर आने लगा और बेचैनी होने लगी। इसके बाद इन बच्चों को दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह दवा उपलब्ध कराई जाती है। बच्चों की आयु के अनुसार दवा की खुराक और खिलाने का तरीका बताया जाता है। इस प्रकरण में दवा खाने के बाद बच्चों को जो स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हुई, वह संभवतः खाली पेट दवा खिलाने से हुई है। इस संबंध में विस्तृत जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वे बुधवार को विद्यालय का भ्रमण कर मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

   

सम्बंधित खबर