साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड व सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराधों पर प्रदेश भर में चलेगा 15 दिवसीय जागरूकता अभियान

नैनीताल, 9 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के सभी जनपदों में साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड व सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराधों के बारे में आगामी 15 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रभावी रूप से सभी जनपदों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

इस संबंध में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कार्यपालक अध्यक्ष वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के निर्देशों पर आहूत किये गये इस 15 दिवसीय जागरूकता अभियान में विद्यालयों एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व आमजन के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकाली जायेंगी एवं विद्यालयों में पोस्टर, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा रेडियो टॉक शो, टेलीविजन साक्षात्कार, नुुक्कड़ नाटक का आयोजन कर भी जागरूकता फैलायी जायेगी। सम्बन्धित विषय पर महत्वपूर्ण सूचनात्मक सामग्री का वितरण कर आम जनमानस को जागरूक एवं शिक्षित किया जायेगा तथा टीवी चैनलों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मंच के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर