कार में तेल भरवा कर चालक फरार

नगांव (असम), 08 अप्रैल (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत पुरनीगोदाम के कासरिगांव इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में तेल डलवाने के बाद बिना पैसा दिए फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पेट्रोल पंप प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आज तड़के पेट्रोल पंप में एक कार 2,810 रुपए का तेल डलवाने के बाद जैसे ही पंप का कर्मचारी पैसा लेने के लिए कार के करीब पहुंचा चालक तेज रफ्तार से बिना पैसा दिए कार लेकर फरार हो गया।

घटना के संबंध में पंप के मैनेजर द्वारा द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुरनीगोदाम पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर