हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 02 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिला के बिलासीपारा में अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि सापटग्राम पुलिस ने हथियारबंद युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से 7.65 एमएम की पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस के साथ एक लग्जरी गाड़ी (एएस-17ई-8171) बरामद किया है।

गिरफ्तार हथियारबंद युवक की पहचान निल्सन अली के रूप में हुई है। निल्सन अली का घर बिलासीपारा के टिलापारा में है। गिरफ्तार युवक आतंकी है या लूट की वारदातों में शामिल है, यह बात अभी सामने नहीं आई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर