गुवाहाटी-नाहरलगुन शताब्दी एक्सप्रेस संशोधित समय के साथ चलेगी

गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने संशोधित समय के साथ ट्रेन संख्या 12088 (गुवाहाटी-नाहरलगुन) शताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है। यह समय सारणी 21 जनवरी से प्रभावी होगी। गतिशीलता में सुधार के लिए यात्रा मार्ग के सभी निर्धारित ठहराव स्टेशनों पर स्थायी रूप से समय-सारणी में संशोधन किया गया है।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12088 गुवाहाटी स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रंगिया जंक्शन 14.35 बजे पहुंचकर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, यह ट्रेन टांगला स्टेशन 15.30 बजे पहुंचकर 15.32 बजे प्रस्थान करेगी, उदालगुड़ी स्टेशन 15.54 बजे पहुंचकर 15.56 बजे प्रस्थान करेगी, न्यू मिसामारी 16.34 बजे पहुंचकर 16.36 बजे प्रस्थान करेगी, रंगापाड़ा नॉर्थ 16.58 बजे पहुंचकर 17.00 बजे प्रस्थान करेगी, बिश्वनाथ चारआली 17.38 बजे पहुंचकर 17.40 बजे प्रस्थान करेगी, हारमती 19.03 बजे पहुंचकर 19.05 बजे प्रस्थान करने के बाद अपने अंतिम गंतव्य नाहरलगुन 19.35 बजे पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर