कोरबा: ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में हुईं जमा, स्ट्रांग रूम की गई सील

EVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong roomEVM machines deposited in the strong room

सुरक्षित लौटे मतदान दल, अलसुबह तक अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे ड्यूटी पर

कोरबा, 08 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए कोरबा संसदीय क्षेत्र में शामिल कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्रों से मतदान दलों की सुरक्षित वापसी हो गई है। मंगलवार देर रात तक आईटी काॅलेज पहुंचते रहे। मतदान दलों के आईटी कॉलेज पहुंचने के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करने, विभिन्न प्रपत्रों एवं जानकारियों का मिलान करने के बाद सीलबंद मशीनों को चारों विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

मशीनों एवं अन्य सामानों को जमा कराने में प्रेक्षक प्रेमसिंह मीणा, कलेक्टर अजीत वसंत सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी अलसुबह तक आईटी काॅलेज में तैनात रहे। कटघोरा एवं पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को भी कटघोरा के शासकीय मुकुटधर कॉलेज से आईटी कॉलेज कोरबा लाया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम में बुधवार को सभी मशीनों को रखकर स्ट्रांग रूम सील किया गया। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अब यह स्ट्रांग रूम चार जून को मतगणना के दिन ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में खोले जायेंगे। स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम मशीनों की चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। चारों स्ट्रांगरूमों के बाहर परिसर पर फोकस किये हुए सीसीटीवी कैमरों से किसी भी गतिविधि पर बारीक नजर रखी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर