विभिन्न खेलों के लिए 90 खिलाड़ियों का चयन परीक्षण

जौनपुर 08 मई 2024। खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) के लिए जिला चुना गया है। इसके तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी व खो-खो के 9 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों का तीसरे दिन बुधवार को चयन परीक्षण किया गया। इसमें 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आयोजन 10 मई तक चलेगा। तीरंदाजी में सहारनपुर व मथुरा के भी बच्चों ने प्रतिभाग किया। खो-खो में 21, कबड्डी 53, एथलेटिक्स में 14, व तीरंदाजी में 2 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र के प्रभारी जितेंद्र ने अपील की कि जौनपुर के अधिक से अधिक खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लें। प्रदेश के 57 जनपदों में से जौनपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां इस चयन परीक्षण का आयोजन कराया जा रहा है। यह जनपद जौनपुर के खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विश्व प्रकाश/ सियाराम

   

सम्बंधित खबर