पप्पू ढिल्लन 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर, ईओडब्ल्यू की टीम ने ली घर की तलाशी

रायपुर/भिलाईनगर, 8 मई (हि.स.)। शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को रायपुर के विशेष न्यायालय में बुधवार को पेश किया, जहां न्यायाधीश ने 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व बुधवार सुबह एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम फिर से भिलाई स्थित पप्पू ढिल्लन के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।

जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के करीब दर्जन भर अधिकारी बुधवार सुबह होटल एवं शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के नेहरू नगर पूर्व स्थित घर पर पहुंचे थे।। त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू ने उसकी घर की आलमारियों को सील कर दिया था। दबिश के बाद टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किये गए कमरों व अलमारी की तलाशी ली। जांच में जो भी अहम दस्तावेज या सबूत मिले, उसे जब्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर