विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एनडीए और मविआ को मिलीं 2-2 सीटें

मुंबई, 02 जुलाई (हि.स.)। विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 4 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा नीत एनडीए और महाविकास अघाड़ी ने 2-2 सीटें जीती हैं।

मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जगन्नाथ मोतीराम अभ्यंकर, मुंबई स्नातक चुनाव में शिवसेना (यूबीटी)के उम्मीदवार अनिल परब ने जीत हासिल की है। कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के भाजपा उम्मीदवार निरंजन डावखरे और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए शिंदे गुट के उम्मीदवार किशोर दराडे ने जीत हासिल की है।

विधान परिषद की इन चार सीटों के लिए चुनाव पिछले सप्ताह हुआ था। सोमवार को सुबह से इन चारों सीटों पर मतगणना हो रही थी। इनमें से मुंबई के दो और कोंकण के एक इस तरह तीन सीटों पर मतगणना सोमवार देर रात संपन्न हो गई थी। नासिक शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार सुबह तक मतगणना जारी रही। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने शिंदे गुट के उम्मीदवार किशोर दराडे को विजयी घोषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर