प्रोफेसर एम के सोनी ने एसएमवीडीयू के ईसीई स्कूल का दौरा किया

जम्मू, 9 मई (हि.स.)। प्रोफेसर एमके सोनी ने ईसीई स्कूल, एसएमवीडीयू का दौरा किया। वह एनआईटी कुरुक्षेत्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर, डीसीआरयूएसटी मुरथल के पूर्व निदेशक, लिंगया के विद्यापीठ नचौली के प्रो-चांसलर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई पदों पर कार्य किया। उनकी रुचि का क्षेत्र माइक्रोप्रोसेसर आधारित नियंत्रण प्रणाली और डिजिटल सिस्टम डिजाइन है। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 100 से अधिक शोध पत्र हैं।

इस मौके पर उन्होंने प्रयोगशालाओं का दौरा किया और कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की। उनकी बातचीत से कर्मचारियों, छात्रों और संकाय सदस्यों को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई। यह बातचीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पाठ्यक्रम विकास, प्रयोगशाला विकास और वर्तमान युग में शिक्षण-अधिगम पद्धति को उन्नत करने के बारे में सुझाव देते हैं। इस यात्रा में मशीन लैब में डॉ. विक्रम कुमार, ज़िलिनक्स लैब में संजीव वाधवान के साथ बातचीत शामिल थी। बातचीत में डॉ. पूर्णिमा हाजरा, डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. कमलदीप सहित स्कूल के सभी संकाय सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने प्रयोगशालाओं और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर चर्चा की। बातचीत के दौरान ईसीई स्कूल के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार भारद्वाज भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर