स्वयंसेवकों ने शत प्रतिशत मतदान को लेकर निकाली प्रभात फेरी

--रज्जू भैया नगर प्रयाग दक्षिण भाग, प्रयाग विभाग की ओर से निकली मतदाता जागरूकता रैली

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। आगामी लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रज्जू भैया नगर प्रयाग दक्षिण भाग प्रयाग विभाग की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फूलपुर संसदीय क्षेत्र के आनंदपुरम बस्ती और अयोध्यापुरी बस्ती में प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्ता स्लोगन लिखी तख्ती और तिरंगा लेकर आगे आगे चल रहे थे।

स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी में पहले मतदान फिर जलपान, वोट हमारा मौलिक अधिकार है, वोट डालना आपकी जिम्मेदारी और अधिकार है, करे जो अपने राष्ट्र का उत्थान हम करें उसी को मतदान, आदि के नारे लगाए। प्रभात फेरी के दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदान के महत्व के बारे में भी बताया। कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। इसलिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए। ताकि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर रहे। प्रभात फेरी अयोध्यापुरी बस्ती से करेली साठ फीट रोड, कसारी मसारी, चकिया, मंगताना होते हुए आनंदपुरम बस्ती स्थित संघ स्थान श्याम लाल इंटर कालेज पर पहुंचकर समाप्त हुई।

इस दौरान मतदान करने को लेकर गीत बजाकर जागरूक किया गया। साथ ही संघ स्थान पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने मतदान को लेकर शपथ ली। प्रभात फेरी में संघचालक रवि प्रकाश, सह संघचालक राजकुमार, नगर कार्यवाह भूपेंद्र, धीरज, घनश्याम, अमित, विजय, रामानुज, अनिल कौशल, वी एस चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर